ad

प्रयागराज. कुंभ में गणतंत्र दिवस पर संतों के शिविरों और सरकारी कार्यालयों में देशभक्ति के तराने गूंजे। सेक्टर 16 स्थित सभी 13 अखाड़ों में तिरंगा फहराया गया। नागा संन्यासियों ने अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन भी किया। अखाड़ों और साधु-संतों के शिविरों में सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद के शिविर में गणतंत्र दिवस तिथि के मुताबिक माघ कृष्ण अष्टमी (28 जनवरी) को मनाया जाएगा।


प्रयागराज में शुक्रवार रात तेज हवा के साथ बारिश हुई और ओले गिरे। सड़कों पर जगह-जगह जलभराव हो गया। इससे मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने अगले दो-तीन दिन तक बारिश की संभावना जताई है। 

कुंभ में आज होने वाले आयोजन
  • डाक विभाग की ओर से महात्मा गांधी पर आधारित फिलेटलिक प्रदर्शनी कुंभपेक्स 2019 का आयोजन किया गया है।
  • निम्बार्क नगर में कथावाचक संत मोरारी बापू का प्रवचन रोज की तरह जारी रहेगा।
  • सेक्टर 16 भक्ति वेदांत नगर काशी में कथावाचक राम कमलदास वेदांती की कथा।
  • अक्षयवट मंच सेक्टर चार में ढोलू कुनीथा रवि कर्नाटक भजन प्रेम प्रकाश दुबे मुंबई नई दिल्ली, कृष्णलीला, श्रीराम भारती कला केन्द्र की ओर से प्रस्तुत दी जाएगी।
  • भारद्वाज मंच सेक्टर छह में शंख रणप्पा एवं चढैया पवित्र उड़ीसा, अवधी लोकनृत्य सुश्री दीपिका लखनऊ, ऋतु श्रृंगार नृत्य नाटिका नटराज मिश्र जयपुर, कजरी गायन सुश्री सरोज वर्मा प्रस्तुति देंगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post